FIFA U17 World Cup 2017 in India

1111112114116117286

Comments

  • ArsenalFan700ArsenalFan700 Reddit13655 Points
    I also doubt they are being serious. They know they can draw a crowd. This is all just PR speak in an attempt to benefit the U17 World Cup and I-League.

    "Hey, you guys want to have the U17 World Cup at this venue? Go to the I-League games then."

    It is an incentive.
  • 7negi7negi India10890 Points
    Sad to see nothing on IFN regarding this , but today whole nation get to know that India is hosting U17 world cup in 2017 as PM spoke about 15 mins in his man ki baat about it 

    Full quotes from Narendra Modi speech in today man ki baat .

    Full Speech below .

    मेरे युवा दोस्तो, आप सब एक तरफ़ Exam में busy होंगे | कुछ लोगों की exam पूरी हो गयी होगी | और कुछ लोगों के लिए इसलिए भी कसौटी होगी कि एक तरफ़ exam और दूसरी तरफ़ T-20 Cricket World Cup | आज भी शायद आप भारत और Australia के match का इंतज़ार करते होंगे | पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ़ दो बेहतरीन match जीते हैं | एक बढ़िया सा momentum नज़र आ रहा है | आज जब Australia और भारत खेलने वाले हैं, मैं दोनों टीमों के players को अपनी शुभकामनायें देता हूँ | 65 प्रतिशत जनसंख्या नौजवान हो और खेलों की दुनिया में हम खो गए हों, ये तो बात कुछ बनती नहीं है | समय है, खेलों में एक नई क्रांति के दौर का | और हम देख रहे हैं कि भारत में Cricket की तरह अब Football, Hockey, Tennis, Kabaddi - एक mood बनता जा रहा है | मैं आज नौजवानों को एक और खुशखबरी के साथ कुछ अपेक्षायें भी बताना चाहता हूँ | आपको शायद इस बात का तो पता चल गया होगा कि अगले वर्ष 2017 में भारत FIFA Under - 17 विश्व कप की मेज़बानी करने जा रहा है | विश्व की 24 टीमें भारत में खेलने के लिए आ रही हैं | 1951, 1962 Asian Games में भारत ने Gold Medal जीता था और 1956 Olympic Games में भारत चौथे स्थान पर रहा था | लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ दशकों में हम निचली पायरी पर ही चलते गए, पीछे ही हटते गए, गिरते ही गए, गिरते ही गए | आज तो FIFA में हमारा ranking इतना नीचे है कि मेरी बोलने की हिम्मत भी नहीं हो रही है | और दूसरी तरफ़ मैं देख रहा हूँ कि इन दिनों भारत में युवाओं की Football में रुचि बढ़ रही है | EPL हो, Spanish League हो या Indian Super League के match हों, भारत का युवा उसके विषय में जानकारी पाने के लिए, TV पर देखने के लिए समय निकालता है | कहने का तात्पर्य यह है कि रूचि तो बढ़ रही है | लेकिन इतना बड़ा अवसर जब भारत में आ रहा है, तो हम सिर्फ़ मेज़बान बन कर के अपनी जिम्मेवारी पूरी करेंगे ? इस पूरा वर्ष एक Football, Football, Football का माहौल बना दें | स्कूलों में, कॉलेजों में, हिन्दुस्तान के हर कोने पर हमारे नौजवान, हमारे स्कूलों के बालक पसीने से तर-ब-तर हों | चारों तरफ़ Football खेला जाता हो | ये अगर करेंगे, तो फिर तो मेज़बानी का मज़ा आएगा और इसलिए हम सब की कोशिश होनी चाहिये कि हम Football को गाँव-गाँव, गली-गली कैसे पहुँचाएं | 2017 FIFA Under – 17 विश्व कप एक ऐसा अवसर है | इस एक साल के भीतर-भीतर हम चारों तरफ़ नौजवानों के अन्दर Football के लिए एक नया जोश भर दें, एक नया उत्साह भर दें | इस मेज़बानी का एक फ़ायदा तो है ही है कि हमारे यहाँ infrastructure तैयार होगा, खेल के लिए जो आवश्यक सुविधाएँ हैं, उस पर ध्यान जाएगा | मुझे तो इसका आनंद तब मिलेगा, जब हम हर नौजवान को Football के साथ जोड़ेंगे |

    दोस्तो, मैं आप से एक अपेक्षा करता हूँ | 2017 की ये मेज़बानी, ये अवसर कैसा हो, साल भर का हमारा Football में momentum लाने के लिए कैसे-कैसे कार्यक्रम हों, प्रचार कैसे हो, व्यवस्थाओं में सुधार कैसे हो, FIFA Under – 17 विश्व कप के माध्यम से भारत के नौजवानों में खेल के प्रति रूचि कैसे बढ़े, सरकारों में, शैक्षिक संस्थाओं में, अन्य सामाजिक संगठनों में, खेल के साथ जुड़ने की स्पर्धा कैसे खड़ी हो ? Cricket में हम सब ये देख पा रहे हैं, लेकिन यही चीज़ और खेलों में भी लानी है | Football एक अवसर है | क्या आप मुझे अपने सुझाव दे सकते हैं ? वैश्विक स्तर पर भारत का branding करने के लिए एक बहुत बड़ा अवसर मैं मानता हूँ | भारत की युवा शक्ति की पहचान कराने का अवसर मानता हूँ | Match के दरमियान क्या पाया, क्या खोया, उस अर्थ में नहीं | इस मेज़बानी की तैयारी के द्वारा भी हम अपनी शक्ति को संजो सकते हैं, शक्ति को प्रकट भी कर सकते हैं और हम भारत का Branding भी कर सकते हैं | क्या आप मुझे NarendraModiApp, इस पर अपने सुझाव भेज सकते हैं क्या ? Logo कैसा हो, slogans कैसे हों, भारत में इस बात को फैलाने के लिए क्या-क्या तरीके हों, गीत कैसे हों, souvenirs बनाने हैं, तो किस-किस प्रकार के souvenirs बन सकते हैं ? सोचिए दोस्तो, और मैं चाहूँगा कि मेरा हर नौजवान ये 2017 FIFA Under- 17 विश्व कप का ambassador बने | आप भी इसमें शरीक होइए, भारत की पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है |
    munna219777namewtheld
  • 7negi7negi India10890 Points
  • goalkeepargoalkeepar Turkish occupied Cyprus29951 Points
    Saw this today morning on news channel
  • NagendraNagendra Rajahmundry, A.P6833 Points
    I heard abut this... but lazy to post in IFN  :)
  • munna219777munna219777 28557 Points
    edited March 2016
    No mention of I-league or clubs like MB, EB but ISL got a mention.

    Happy to see PM promoting U-17 FIFA World Cup. This is legacy of two ousted leaders Sepp Blatter and Manmohan Singh who finalised it in March 2012. Glad to see that their successors are not ignoring it.
    Modi ji ki appeal reaches a huge demographic in India. Best publicity for Football in India.

  • coolgagancoolgagan 1109 Points
    Football is a game that is not politically divided. Divided by clubs, political parties :wink: united by FOOTBALL and BEER :smiley: 
    munna219777
  • ArsenalFan700ArsenalFan700 Reddit13655 Points
    Just thought some people would be interested in this, the Future Cup is currently going on in the Netherlands for U17 Academy sides, including Arsenal, Barcelona, Ajax etc. and some highlights were posted. Gives a good idea of what some of the best U17 players play like:


    munna219777RonnyDeb_Bankartik91Nagendra
  • NagendraNagendra Rajahmundry, A.P6833 Points
    off topic... related to future cup..

    Arsenal U 17 goalie definitely has bright future... he is good enough to play a little higher level.. like U-21...

    I have never seen a goalie like him at U-17 who is matured enough to block all kind of shots... wow.. simply awesome....  
    munna219777
Sign In or Register to comment.